Maharajganj

कोठीभार थाने के गालीबाज सिपाही का ऑडियो वायरल, सीओ ने जांच का दिया आदेश

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले के कोठीभार थाने पर तैनात एक सिपाही का ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में एक युवक से बात करते हुए युवक के मां को गाली सिपाही दे रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद सीओ ने सिपाही को पनिशमेंट देने की बात कही है। कोठीभार थाना क्षेत्र के एक सिपाही का एक युवक को गाली देते हुए ऑडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में सिपाही कई दिनों से युवक को फ़ोन कर थाने पर बुला रहा था। जब युवक नही पहुंचा तो सिपाही ने फ़ोन पर युवक को माँ की गाली दे दिया। ऑडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। 

15 सेकंड के वायरल ऑडियो में सिपाही ने दी मां की गाली

वायरल हुआ ऑडियो 15 सेकंड का है। बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो में एक युवक और सिपाही बात कर रहे हैं। जिसमें सिपाही युवक को थाने पर बुला रहा है। युवक फ़ोन पर ही थाने में नही आने की बात किया। जिस पर सिपाही ने आपा खोया और युवक के माँ को भद्दी भद्दी गाली दिया। 

पारिवारिक विवाद में सिपाही युवक को थाने बुलाने की बात कही

इस संबंध में जब वायरल हुए ऑडियो में सिपाही का पक्ष लिया गया तो सिपाही ने बताया कि युवक का पारिवारिक विवाद था। जिसमे युवक को थाने में बुलाया गया जब युवक नही आने की बात कही तो गुस्से में गाली निकल गया। क्योंकि युवक को पिछले कई दिनों से बुलाया जा रहा था। इस संबंध में सीओ निचलौल सुनील दुबे ने बताया कि वायरल ऑडियो की जांच कर पनिशमेंट दी जाएगी। और सिपाही की काउंसलिंग कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील